नई दिल्ली : ऑगस्ता घोटाले में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं। स्वामी ने इस घोटाले पर बोलते हुए कहा कि इस घोटाले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ेगी।
ऑगस्ता घोटाला- सोनिया और यूपीए पर राज्यसभा में सुब्रह्मण्यम स्वामी का हल्ला बोल स्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल को यह कहने की कोई जरूरत नहीं है कि ऑगस्ता घोटाले में दोषी पाये जाने पर वह राजनीति छोड़ देंगे बल्कि वह दोषी ठहराये जाने के बाद जेल में होंगे जो उनके राजनीतिक सन्यास का समय होगा।
ऑगस्ता घोटाले की जांच को कांग्रेस ने सीबीआई से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग की है, जिसके जवाब में स्वामी ने कहा कि इस जांच की शुरुआत कांग्रेस ने की थी तो उन्होंने क्यों नहीं सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में शुरु करायी।
ऑगस्ता घोटाले के पीछे जिन लोगों का हाथ है उनकी जांच किये जाने की भाजपा सांसद कीरीट सौमैया का समर्थन करते हुए स्वामी ने कहा कि सोमैया ने तथ्यों के आधार पर आरोप लगाये है।
सोमैया ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सहयोगी कनिष्क सिंह ऑगस्टा वेस्टलैंड और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में भी शामिल थे। ऐसे में उनकी रियल स्टेट कंपनी एम्मार एमजीएफ लैंड लिमिटेड में उनके शेयर हैं, इस कंपनी में ऑगस्ता घोटाले का आरोपी रॉल्फ हैश्के बतौर डायरेक्टर है।