Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2025 को आम बजट पेश करेंगी। इससे पहले हर साल 24 जनवरी को हलवा सेरेमनी होता है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 5 बजे नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी में हिस्सा लेंगी। बजट तैयार करने के अंतिम चरण को चिह्नित करने के लिए हलवा सेरेमनी तैयार किया जाता है।
हलवा सेरेमनी का आयोजन ‘लॉक-इन’ अवधि (क्वारंटीन पीरियड) से पहले होता है, जिसमें वित्त मंत्रालय की टीम केंद्रीय बजट दस्तावेजों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए एक ऐसी जगह काम करती है, जहां बाहर के किसी भी शख्स को एंट्री नहीं दी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार पेश होने वाले में बजट में क्या-क्या होगा खास?
Budget 2025 Highlights: आगामी बजट की 5 खास बातें?
🔴 1. बजट 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने में बस एक सप्ताह बाकी है। अंतिम तैयारियों के बीच मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सालाना 10 से 15 लाख रुपये से कम कमाने वाले लोगों को टैक्स में लाभ मिलने की संभावना है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बताया कि 10 से 15 लाख रुपये सालाना वेतन पाने वालों को राहत मिलने की उम्मीद है। इससे सरकार को उम्मीद है कि खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
🔴 2. अगला फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर होगा, जिसमें एमएसएमई पर खास फोकस किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार बढ़ाने के लिए एमएसएमई और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि बजट मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर जैसे कि हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग रियल एस्टेट को प्रोत्साहन और टैक्स में राहत देना है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जोरदार बढ़ोतरी होने वाली है, जिसमें नियोजित निवेश में और इजाफा होने वाला है। रेलवे, सड़क, शहरी विकास और बिजली प्रमुख फोकस क्षेत्र होंगे।
🔴 3. बजट में जिस एक और अहम पहलू पर ध्यान दिए जाने की उम्मीद है, वह है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते इस्तेमाल से प्रभावित कर्मचारियों के लिए भी छूट की योजना है।
🔴 4. बजट में इस बार भारतीय रेलवे को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणा की जा सकती है। पिछले बजट में रेलवे में पर कुछ ज्यादा फोकस नहीं था, ऐसे में सरकार इस बजट में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ खास योजना का ऐलान कर सकती है।
🔴 5. बजट में इसके अलावा महिलाओं, किसानों और शिक्षा को लेकर भी कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है। बजट में किसानों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा।