student commit suicide : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक छात्र द्वारा ट्रेन की चपेट में आकर आत्महत्या करने का सनसीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, ये हैरान कर देने वाला घटनाक्रम कोलारस रेलवे स्टेशन का है, जहां अक छात्र बुधवार को सुसाइन की नियत से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। ट्रेन के नजदीक आने तक पायलट की नजर ट्रेक पर लेटे छात्र पर पड़ गई, लेकिन चालक जब तक ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक पाता, ट्रेन के तीन डिब्बे छात्र के ऊपर से गुजर चुके थे। हालांकि, उस समय छात्र घायल था, जिसे तत्काल इलाज के लिए शिवपुरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर किया गया। लेकिन गुरुवार देर शाम इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया।
इधर, मामले की जांच में जुटी कोलारस पुलिस को छात्र के मोबाइल से एक वीडियो बरामद हुआ है। वीडियो छात्र ने आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किया है। सामने आए वीडियो में वो एक शिक्षक पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाता नजर आ रहा है। साथ ही, सरकार से शिक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहा है। वीडियो में छात्र सरकार से मांग करता दिख रहा है कि ‘शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाए, वरना मैं तो मर रहा हूं और भी कई बच्चे इसी तरह जान देते रहेंगे।
छात्र की सरकार से मांग
जानकारी के मुताबिक, कोलारस के लोधी मोहल्ले में कहने वाले 12लीं कक्षा के छात्र 17 वर्षीय बंटी पुत्र नंदकिशोर धाकड़ ने बीते रोज खुदकुशी के लिए ट्रेन के आगे लेट गया था। च्रेन की टपेट में आने से उसके सिर में गहरी चोट आई थी, जिसके बाद पहले उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया। इधर, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस छात्र को मोबाइल से एक वीडियो मिला, जो आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के सामने आने से ठीक पहले का था। बताया जा रहा है कि छात्र अपने शिक्षक विनोद सिकरवार द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा था। साथ ही सरकार से भी गुहार लगा रहा है कि ‘वो शिक्षा के सिस्टम को सुधारे वरना उस जैसे न जाने कितने बच्चे बिना कारण मारे जाएंगे।’
पीएम के बाद परिजन को सौंपा शव
इलाज के दौरान हुई छात्र की मौत के बाद जीआरपी पुलिस ने मामला कोलारस पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है और शव छात्र के परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, अब इस मामले की जांच शुरु कर दी गई है।