सैंडफोर्ड : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 से निजात पाने के बाद चुनावी मोड में लौट आए हैं। सोमवार को उन्होंने फ्लोरिडा से इसकी शुरुआत की है। कोविड पॉजिटिव होने की वजह से करीब दो हफ्तों तक वह चुनाव प्रचार से दूर रहे थे। उन्होंने कहा है कि ‘मैं इससे गुजर चुका हूं और अब मैं इम्यून हो चुका हूं।’ उन्होंने ओरलैंडो के पास सैंडफोर्ड में उत्साही भीड़ के बीच इतने रोमांचित हुए कि अपने खास अंदाज में स्टेड पर डांस करने लगे।
चुनावी रैली में जैसे ही ट्रंप ने अपने खास अंदाज में जैसे ही थिरकना शुरू किया, भीड़ भी रोमांचित हो गई। जबकि, कुछ लोगों का दावा है कि वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोविड निगेटिव होने के बाद उनकी चार राज्यों में पहले प्रचार करने की योजना है और उनमें से फ्लोरिडा पहला है। अगले चार दिनों तक वह अलग-अलग राज्यों में जाएंगे। इससे पहले उनकी मेडिकल टीम ने उन्हें कोविड निगेटिव घोषित किया था।
ट्रंप खुद कोरोना पीड़ित हो चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी रैली में मौजूद सैकड़ों लोगों के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दे रही थी। बहुत कम लोग ही मास्क में नजर आ रहे थे। लेकिन, फिर भी ट्रंप ने अमेरिका में कोरोना की वजह से पैदा हुए हालात को लेकर कुछ नहीं कहा। अपने 65 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि वह पहले से ज्यादा अब खुद को ताकतवर महसूस कर रहे हैं। इससे पहले संक्रमित होने के बाद ट्रंप मेरिलैंड के वॉल्टर रीड हॉस्पिटल में भर्ती थे।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति कोरोना संकट से निपटने को लेकर बहुत ज्यादा आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। अमेरिका में इसकी वजह से 2,00,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 80 लाख से ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है, जहां रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मौजूदा प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रैटिक उम्मीदवार जो बाइडेन से होना है।