हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज़
मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण मामला
पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार
मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगाए गंभीर आरोप
मेरे पर जो बीती उस रात की सोच कर मरने का मन करता है लेकिन मर नहीं सकती
3 जुलाई 2023 में कसौली में मेरे साथ जो हुआ उसको नहीं बता सकती, मेरे साथ हैवानियत की गई
रोते हुए पीड़ित महिला ने बताई अपनी आपबीती
मुझे सत्ता का डर दिखा कर मुझे डराया गया, मुझे मारने की धमकी दी गई
क्या कोई गरीब लड़की के साथ कोई बड़ा आदमी ऐसा करेगा तो उसके साथ सब खड़े होगे
उस लड़की के बारे में ही सब गलत बोलेंगे
इस मामले के दो गवाह थे लेकिन उसको भी डरा धमकाकर बयान बदलवाए गए
मुझे भी अपनी जान का खतरा है
पीड़ित महिला ने अपनी दोस्त पर भी लगाए आरोप
कृप्या करके मेरा किसी को पता ना दिया जाए मेरी जान को खतरा है
देशवासियों से मेरी अपील मेरा साथ दीजिए , मैं अपनी लड़ाई अधूरी नहीं छोड़ सकती