*BREAKING NEWS*
*पंचकूला से सामने आया दिल दहलाने वाला मामला*
नशा तस्कर ने बच्चों का अपहरण कर प्रताड़ित किया
बच्चे को सिगरेट और बीड़ियों से दागा
बच्चे के पूरे शरीर पर गहरे जख्म के निशान
सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी का मामला
पुलिस को शिकायत करने पर परिवार को मिली धमकी
पीड़ित के घर पहुंच कर डराने धमकाने का आरोप
पुलिस ने अब तक नहीं किया है मामला दर्ज।
पंचकूला सेक्टर-17 राजीव कॉलोनी निवासी एक चिट्टा तस्कर ने तीन साल के मासूम का अपहरण कर उसे एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान बच्चे के पूरे शरीर को सिगरेट और लाइटर से दाग दिया। आरोपी ने माता-पिता को धमकी देकर कहा कि अभी दागा है, पुलिस में शिकायत दी तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। दागने से बच्चे के माथे, पेट, कमर सहित शरीर में कई जगह जख्म बन गए हैं।