हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा का बयान*
38वें सूरजकुंड मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है
सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 7 से 13 फरवरी के दौरान आयोजित किया जाएगा
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत इसका उद्घाटन करेंगे
मुख्यमंत्री नायब सैनी भी सूरजकुंड मेले का कई बार द्वारा करेंगे– अरविंद शर्मा
देश दुनिया के कलाकार अपनी कला प्रदर्शित करेंगे
इस बार मेले की थीम उड़ीसा और मध्य प्रदेश राज्य की संस्कृति होगी– अरविंद शर्मा
सहयोगी देश के तौर पर हिस्सेदारी रहेगी– अरविंद शर्मा
—
*सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने डेयरी फेडरेशन की ली बैठक*
बैठक में हरियाण के सभी मिल्क प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर, अधिकारी, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, चेयरमैन और किसानों ने की शिरकत
बैठक के बाद सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने दी जानकारी
बैठक का मकसद दूध एकत्रित करने की व्यवस्था को मजबूत करना है
ज्यादा दूध एकत्रित होता तो उत्पादन और बिक्री बढ़ेगी
आज दुग्ध बाजार में अमूल, सरस ,मदर डेयरी ,वेरका और प्राइवेट प्रोड्यूसर्स के आने से कंपटीशन बढ़ गया है
बैठक में vita प्लांट को आगे बढ़ने पर विस्तार से चर्चा हुई है
हरियाणा में कई मिल्क प्लांट है– अरविंद शर्मा
जींद मिल्क प्लांट की प्रतिदिन की क्षमता डेढ़ लाख लीटर दूध एकत्रित करने की है लेकिन यहां पर ज्यादा दूध एकत्रित हो जाता है
वही रोहतक में क्षमता से कम दूध एकत्रित होता है– अरविंद शर्मा
डेयरी फेडरेशन को कहा गया है वह दूध एकत्रित करने की क्षमता को बढ़ाएं ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके
वीटा को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी चर्चा की जाएगी– अरविंद शर्मा
जल्द ही एक ऐसी योजना तैयार की जाएगी जिसमें हैफेड और वीटा के उत्पादकों को जनता के बीच पहुंचने के लिए नए सेल प्वाइंट बनाए जाएंगे
हरियाणा में बीजेपी सरकार के 100 दिन पर सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा का बयान
विकास का पहिया निरंतर चलता है एक दिन के विकास से कुछ नहीं होता
सरकार ने प्रदेश के सभी हलकों में जरूर के हिसाब से नए काम शुरू करवाए हैं कुछ काम पाइपलाइन में भी हैं
24000 युवाओं को नई सरकार की शपथ से पहले नौकरी देना एक बड़ी उपलब्धि है
सरकार के कामकाज को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों पर कुछ नहीं कहूंगा
मुख्यमंत्री विपक्ष की टिप्पणियों की परवाह नही करते हुए तेजी से विकास करवा रहे हैं– अरविंद शर्मा
अरविंद शर्मा बोले गोहाना जिला बनना चाहिए
इलाके के लोगों की पुरानी मांग है इस पर भी चर्चा चली हुई है
गोहाना को जिला बनाने के लिए कमेटी गठित की हुई है, जो सभी पहलुओं पर विचार कर रही है
समयबद्ध तरीके से गोहाना एक नया जिला बन जाएगा– अरविंद शर्मा