Jitan Ram Manjhi News: केंद्रीय मंत्री और सांसद जीतन राम मांझी ने बिहार के मुंगेर में मंगलवार (21 जनवरी) को ऐसा बयान दिया जिससे लग रहा है कि वे एनडीए में नाराज चल रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) से उनका मोह भंग हो गया है. आंख दिखाते हुए उन्होंने एक तरह से सीधे कह दिया कि लगता है उन्हें कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा.
दरअसल जीतन राम मांझी मुंगेर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सभा में काफी संख्या में लोग जुटे थे. यह देखकर मांझी गदगद हो उठे. उन्हें झारखंड और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सीट नहीं मिली जिससे उनकी नाराजगी दिखी. उन्होंने कहा, “झारखंड में हमको नहीं मिला, ठीक है नहीं मांगे तो नहीं मिला. दिल्ली में भी नहीं मिला. कहते हैं कि हम नहीं मांगे थे तो नहीं मिला, लेकिन ये कोई न्याय है क्या? हमारा कोई अस्तित्व नहीं है?”
‘जो वजूद है उस आधार पर सीट दो…’
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा, “जब हमारे कार्यक्रम में भीड़ आ रही है, जनमानस हमारा है, वोटर हमको वोट देने के लिए तैयार तो फिर सीट क्यों नहीं मिली? मेरा एक ही प्रश्न है. हम फरियाना नहीं चाहते हैं कि हमको इतनी सीट दे दो, लेकिन कहते हैं कि जो वजूद है उस आधार पर सीट दो. हमको कोई फायदा नहीं है. आपके (लोगों) फायदा के लिए कह रहे हैं. लगता है कैबिनेट हमको छोड़ना पड़ेगा.”