Turkey Resort Fire: तुर्की (Turkey) में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बोलू (Bolu) प्रांत के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट (Kartalkaya Ski Resort) में आज जल्द सुबह भीषण आग (Massive Fire) लग गई। आग लगने की सूचना लोकल समयानुसार जल्द सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर मिली। आग इस रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट फ्लोर पर लगी और कुछ ही देर में काफी फैल गई। इससे 11 मंजिला कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे।
66 लोगों की हुई मौत
तुर्की के बोलू प्रांत के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में आज लगी आग की वजह से अबतक 66 लोगों की मौत हो गई। पहले इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, लेकिन कुछ देर बाद यह आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया। कुछ लोगों की मौत आग में झुलसने की वजह से हुई, तो कुछ लोगों ने दम घुटने की वजह से अपनी जान गंवा दी। कई लोग इस वजह से मारे गए क्योंकि आग लगने के बाद उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए घबराहट में रिसॉर्ट की खिड़की से छलांग लगा दी।
51 लोग घायल
इस हादसे में 51 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
काफी मशक्कत के बाद बुझी आग
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भेज दी। काफी मशक्कत के बाद कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में लगी आग को बुझाया जा सका। इस आग की वजह से रिसॉर्ट को काफी नुकसान पहुंचा।
हादसे के वक्त रिसॉर्ट में थे 234 मेहमान
जानकारी के अनुसार कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में जिस समय आग लगी, उस समय वहाँ 234 मेहमान थे। कुछ लोग तो जान बचाने के लिए चादरों को खिड़की से बांधकर नीचे उतरे।