*BREAKING NEWS*
*जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए साफ़ निर्देश और कहा*
अपराधियों के बीच पुलिस का भय का वातावरण होना चाहिए
महिलाओंसे जुड़े अपराध पर गंभीरता दिखाए अधिकारी, इन सभी अपराधों पर लगातार प्रदेश स्तर और मैं खुद कर रहा हूँ मॉनिटरिंग
डीसी और एसपी के बीच समन्वय जरूर रखें, समन्वय के अभाव को गंभीरता से लिया जाएगा
हमारा व्यवहार पीड़ितों के प्रति सहानुभूति पूर्ण और अपराधियों के बीच आक्रामक हो
चिन्हित अपराध में conviction rate को ज्यादा से ज्यादा बेहतक बनाने के लिए करें कार्य
सोशल मीडिया के ऊपर निगरानी रखते हुए उसका उपयोग सकारात्मक दिशा में सुनिश्चित करें अधिकारी
CCTV प्रदेश के सभी थानों में में जल्द से जल्द इंस्टॉल किए जाएं
पूरे प्रदेश में सीसीटीवी का एक कॉमन फॉर्मेट मुख्य सचिव निर्धारित करेंगे
गन कल्चर या नशे को बढ़ावा देने वालों गानों पर अपनी निगरानी रखें पुलिस
युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संवाद कर उनको सकारात्मक दिशा में लगाएं