नई दिल्ली : राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस के एटीएस विंग द्वारा जयपुर और नागौर में क्रिकेट सट्टेबाजों के एक बड़े अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने के पश्चात संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के मैचों में फिक्सिंग होने का साया मंडराने लगा है।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एटीएस ने इस आशंका को देखते हुए पकड़े गए सट्टेबाजों द्वारा सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल की जा रही ऑनलाइन की पड़ताल शुरू कर दी है। इनके संपर्क विदेशों में होने की संभावना एटीएस ने व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि संपर्क सूत्रों के आधार पर कई दिन तक गोपनीय जांच पड़ताल कर कल रात एटीएस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुल 14 व्यक्ति पकड़े गए। राजस्थान में जयपुर और नागौर में धरपकड़ की गई। वहीं नई दिल्ली, गुजरात और हैदराबाद में भी सट्टेबाज पकड़े गए हैं। एटीएस सूत्रों के अनुसार अन्य राज्यों के लोग राजस्थान में आकर पहचान बदलकर सट्टेबाजी कर रहे थे। इनके आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचनाएं मिल रही थी।
कल रात एटीएस की टीम ने तेलंगाना के हैदराबाद से सात, जयपुर के जगतपुरा से पांच और सोडाला से दो सट्टेबाजों को पकड़ा। नागौर और दिल्ली में छापेमारी के दौरान फरार हुए सटोरियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। इन सट्टेबाजों के ठिकानों से काफी बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए हैं। इनमें कंप्यूटर, लैपटॉप मोबाइल फोन और अन्य तकनीकी उपकरण शामिल हैं।
एटीएस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस कारवाई से स्पष्ट हुआ कि सट्टेबाजों की गतिविधियां अंतराज्यीय स्तर पर चल रही हैं। इनके तार विदेशों से जुड़े हुए हैं। इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद के तेलंगाना से गणेशम चालानी (47) पकड़े गए व्यक्तियों में शामिल है, जो मूल रूप से बीकानेर में गंगा शहर थाना क्षेत्र में पुरानी लाइन का निवासी है। इसी प्रकार पंकज सेतिया (34) वैशाली नगर, जयपुर पकड़ा गया है जो कंप्यूटर ऑपरेटर है।
इस बीच गुजरात के राजकोट तालुका क्षेत्र में क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एजी चौक के निकट मोबाइल फोन से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे दो लोगों को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। वे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस टीमों के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। उनकी पहचान शक्ति सोसायटी शेरी-4 निवासी जगदीशभाई मो. सोलंकी (34) और चंपकनगर-4 निवासी जयराज दि. सोलंकी (32) के रूप में हुयी है। उनसे 750 रुपये नकद सहित 18,000 रुपये का सामान बरामद किया गया।
आईपीएल में मैच फिक्सिंग का मामला कल भी गर्म हुआ था जब मुंबई इंडियन ने मैच शुरू होने से पहले ही एक ट्वीट कर दिया था। मामला ये है कि 11 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ। इसमें दिल्ली का फाइनल स्कोर लिखा हुआ था। कमाल की बात यह है कि मुंबई इंडियंस ने यह ट्वीट मैच शुरू होने के बस 8 मिनट बाद ही किया था। और तो और स्कोर भी लगभग उतना ही रहा जितना मुंबई इंडियंस के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट हुआ था। बाद में हंगामा हो जाने पर इसे डिलीट कर दिया गया।
इस डिलीट किए हुए ट्वीट में मुंबई इंडियंस ने लिखा था कि दिल्ली की टीम अपने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाएगी और दिल्ली की टीम ने चार विकेट पर 162 रन ही बनाए। जवाब में मुंबई ने क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी की मदद से पांच विकेट खोकर 166 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।हालांकि, बाद में मुंबई इंडियंस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था. लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस ट्वीट से भी आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोपों को बल मिल रहा है।