दिल्ली | हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है, ”…दुष्यंत गौतम बीजेपी से करोल बाग से अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं…अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी और काम के नाम पर वोट लिया, लेकिन सच्चाई लोगों के सामने है…लोग हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी और मैं दिल्ली की जनता को भी इसमें उनके बहुत बड़े योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं…और दिल्ली में भी भारी जनादेश के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी…देश की जनता के पास आयुष्मान कार्ड है जिससे वे एक साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के पास नहीं है ये सुविधा, क्योंकि यहां की सरकार सिर्फ अपना ख्याल रखती है… जिस आदमी ने कहा था कि वो कोई बंगला या गाड़ी नहीं लेगा, उसने गरीब के घर की जगह अपना घर बना लिया… उसने 3 वादे किए थे, सफाई की यमुना, हर घर में साफ पानी और यूरोप जैसी सड़कें, लेकिन 10 साल में किसी को साफ पानी नहीं मिला, यमुना और सड़कों की हालत देखी जा सकती है… अन्ना हजारे को बदनाम करने का काम किया… उचित शिक्षा देने का वादा किया युवाओं ने, लेकिन गली-गली में शराब की दुकानें खोलकर उन्हें नशे की ओर धकेल दिया… वह है कांग्रेस से भी अधिक भ्रष्ट और अब उसके साथ ही गठबंधन करना चाहते हैं…पंजाब में किसान क्यों कर रहे हैं विरोध? उन्हें (अरविंद केजरीवाल) पंजाब के सीएम से एमएसपी पर फसल खरीदने के लिए कहना चाहिए जैसा कि हम हरियाणा में कर रहे हैं…आप सिर्फ झूठ फैला रही है और दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रही है…”