*BREAKING NEWS*
*भिवानी:-प्रदेश के सभी मंत्रियों ने तय किया 100 दिन का विकास का एजेंडा : पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार*
पंचायत मंत्री बोले : मुख्यमंत्री के आदेश पर 100 दिन में हर विभाग के मंत्री करवाएंगे बड़े विकास कार्य
पंचायत विभाग के तहत 100 दिन में 6 हजार तालाबों का निर्माण, एक हजार गांवों में ई-लाईब्रेरी की स्थापना, एक हजर महिला सांस्कृतिक केंद्र व एक हजार गांवों में फिरनी पक्का करने व स्ट्रीट लाईट किए जाने का एजेंडा तय : पंचायत मंत्री
पंचायत मंत्री बोले : शहरों की तर्ज पर गांवों के विकास के लिए किया जा रहा है काम, 22 बड़े गांवों को महाग्राम बनाने पर किया जा रहा है कार्य
महाग्राम में शहरों की तर्ज पर सीवरेज, पार्क व अन्य सुविधाओं की की जा रही व्यवस्था : कृष्ण लाल पंवार
पंचायत मंत्री बोले : नए जिलों के पुर्नगठन को लेकर बैठकों का दौर शुरू
कृष्णलाल पंवार ने कहा : सुशासन के तहत घर बैठे पेंशन, किसानों के खातों में पैसे, ड्राईविंग लाईसेंस व रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा
*पंचायत मंत्री ने कहा : कांग्रेस ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर की राजनीति, भाजपा ने दिया असली सम्मान।*