दिल्ली ब्रेकिंग
*आम आदमी पार्टी की चुनावी घोषणाओं के विरुद्ध दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर बोली रेखा शर्मा*
आम आदमी पार्टी की सरकार धोखे पर टिकी हुई है।
झूठ बोलकर सरकार बनाते हैं।
आम आदमी पार्टी का चार्मी धोखे धड़ी से हुआ है,करप्शन से लड़ने के लिए पार्टी बनाई थी करप्शन में खुद घुस गई है।
इनके पास पैसा नहीं है योजनाओं में देने के लिए।
स्कीम नोटिफाई भी नहीं हुई है और उसके नाम पर वोट मांग रहे हैं।
महिलाओं से आह्वान करूंगी इनसे दूर रहे धोखेबाजों की पार्टी है यह है।
अपने शीश महल बनाने के लिए यह पार्टी बनी है।
*भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को लेकर बोली रेखा शर्मा।*
अटल बिहारी वाजपेई ने जिस तरह सरकार चलाई सुशासन शब्द वहीं से आया।
उससे पहले हमने कांग्रेस की राजनीति अच्छी जो की नेगेटिव राजनीति थी। केवल माइनॉरिटी को खुश करने की राजनीति थी।