कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसाअजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश
कजाकिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। अकातू एयरपोर्ट के पास एक विमान हादसे का शिकार हुआ है। लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें विमान को गिरते हुए देखा जा सकता है।
कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि अजरबैजान का विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। ग्रोन्जी रूस के चेचन्या इलाके में आते हैं। अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था। इसकी बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।