गुरुग्राम। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि कोई चलता है पदचिन्हों पर तो कोई पद चिन्ह बनाता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसी शख्सियत थे कि उन्होंने जो पद चिन्ह बनाएं उसका अनुसरण भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता करता है। डा. पूनिया ने कहा कि अटल जी की समाधि का नाम सदैव अटल है और युगों-युगों तक जब तक यह सृष्टि रहेगी अटल बिहारी वाजपेयी का नाम रहेगा।
डा. सतीश पूनिया ने कहा कि जब हमने अपने विचार और संगठन की शुरूआत जनसंघ के तौर पर की थी तब उस समय हमारे राजनीतिक विरोधी मजाक उड़ाते थे। हमारे विरोधी बोलते थे कि जिस दिए में तेल नहीं, सरकार चलाना खेल नहीं। डा. पूनिया ने कहा कि हमने तीन प्रतिशत और तीन सीटों से शुरूआत की। दुनिया ने भाजपा के विचारों की प्रबलता देखी और हम देश की हुकुमत पर 303 सीटों पर काबिज हुए।
डा. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा के शुरूआती दौर में लोग यह भी कहते थे कि संगठन बनाना सपने जैसा है। अटल जी कि कही गई पंक्तियों को याद करते हुए डा. पूनिया ने कहा कि 1980 के भाजपा अधिवेशन में अटल जी ने कहा था ‘‘अंधेरा हटेगा, सूरज उगेगा, कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि आज निश्चित तौर पर भाजपा का स्वर्णिम कमल पूरी दुनिया के नक्शे पर खिल रहा है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जो हौंसला और प्रेरणा हमें दी उस पर चलते हुए भाजपा ने देश की राजनीति और देश की दिशा में बड़े-बड़े बदलाव किए हैं।