Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है। सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी चुनाव के पहले दिल्ली की जनता के लिए कई वादे कर चुकी है। साथ ही बीजेपी पर जमकर हमलावर है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (25 दिसंबर) ने नया आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पुलिस फर्जी केस में सीएम आतिशी को गिरफ्तार कर सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली की सीएम आतिशी जी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया जा रहा है। इसके लिए फर्जी केस की तैयारी की जा रही है।
केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, किया ये दावा
Delhi Assembly Election 2025 के बीच AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे कुछ दिन पहले ही अपने सूत्रों पता चला है कि ED, IT और CBI की मीटिंग हुई है, उस बैठक में ऊपर से आदेश आए हैं कि कुछ भी फर्जी केस लगाकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाए। ये मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बहुत बड़ा आरोप लगा रहा हूं कि इन एजेंसियों को ऊपर से कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाए। उन्हें ये भी कहा गया है गिरफ्तारी से पहले AAP के सभी बड़े नेताओं पर रेड होगी।”
https://twitter.com/i/status/1871808537795682474