केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरीदाबाद जिला के सौंदर्यीकरण, जाम मुक्त करने सहित जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण हटाकर अधिकारी पूरी सक्रियता से अपना दायित्व निभाएं। इस जिला की सभी सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रोड मार्किंग सुनिश्चित की जाए।
वे मंगलवार को फ़रीदाबाद में आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा विकास कार्यों में गुणवत्ता का सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने एफएमडीए, नगर निगम सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी चौराहो व सड़क के दोनों ओर स्वच्छता पर फोकस रखते हुए सुंदर फरीदाबाद की परिकल्पना को साकार करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे व डिवाइडर पर हरियाली के लिए पेड़ पौधे लगाए जाएं और अवैध कट बन्द करने के साथ ही हाइवे के किनारे से अतिक्रमण हटाया जाए।
कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इस जिला में जितने भी विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है उसकी पेमेंट होने से पूर्व डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का रिकॉर्ड अपडेट रखते हुए उसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जाए ताकि कार्य कुशलता का पूरा ब्यौरा सम्बंधित विभाग के पास रहे। उन्होंने एफएमडीए व सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिल्ली नोएडा डायरेक्ट केएमपी एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ केली क्षेत्र तक फेंसिंग करने, फुटपाथ बनाने, ग्रीन बेल्ट विकसित करने सहित सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला के आमजन को विकास योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को चाहिए कि वो विकास योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें।