Ismail Haniyeh: इजराइल ने पहली बार पुष्टि की है, कि उसकी सेना ने इस साल की शुरुआत में तेहरान में हमास के पूर्व राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया था। इस हत्या का खुलासा रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने किया है, जिन्होंने यमन के हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा है, कि उनके नेतृत्व का भी यही हश्र हो सकता है।
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कैट्ज ने कहा, कि “हम हूतियों पर कड़ा प्रहार करेंगे… और उनके नेतृत्व का सिर कलम कर देंगे। ठीक वैसे ही जैसे हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हानिया, याह्या सिनवार और हसन नसरल्लाह के साथ किया था।”
इजराइल ने ही इस्माइल हानिया को मारा (Israel assassinate Ismail Haniyeh)
आपको बता दें, कि इस्माइल हानिया हमास का पूर्व प्रमुख था, जो इजराइल के साथ युद्धविराम वार्ता में प्रमुख भूमिका निभा रहा था, लेकिन 31 जुलाई को तेहरान के एक गेस्टहाउस में उसकी हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स बताती हैं, कि हत्या में एक विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल किया गया था, जिसे इजरायली एजेंट्स ने कुछ हफ्ते पहले लगाया था। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हत्या की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया और बदला लेने की घोषणा की। वहीं, कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने चेतावनी दी, कि इस कृत्य से युद्ध विराम वार्ता और गाजा में बंधकों की रिहाई पर बातचीत में देरी होगी।