कोटपूतली। राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 150 फीट की गहराई पर फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को निकालने के लिए लगातार दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन, मंगलवार सुबह तक कोई सफलता नहीं मिली पाई है।
बोरवेल में फंसी तीन साल की चेतना करीब 18 घंटे से भूखी-प्यासी है। बोरवेल की चौड़ाई कम होने से वह हिलढुल नहीं पा रही है। बच्ची को निकालने के लिए रात में दो बार को देसी जुगाड़ का सहारा लिया गया। लेकिन, सफलता नहीं मिल पाई।
अब तीसरी बार प्रयास में जुटी टीम
बताया जा रहा है कि अब बच्ची के कपड़ों में हुक फंसाकर उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने बच्ची के परिजनों से परमिशन मांगी है। क्योंकि ऐसा करने से बच्ची के चोटिल होने की आंशका है। बोरवेल की चौड़ाई कम होने के कारण भी रेस्क्यू में थोड़ी परेशानी आ रही है।