*मोहाली (पंजाब ) ब्रेकिंग*
सोहना में 6 मंजिला ईमारत ढहने का मामला
बचाव एवं राहत का कार्य लगातार जारी है
इस हादसे में अब तक 2 शव बरामद हुए हैं
इमारत ढहने की घटना में घायल दृष्टि वर्मा (20) पुत्री स्वर्गीय भगत वर्मा निवासी ठियोग (हिमाचल प्रदेश) की मौत हो गई
युवती को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल ने गंभीर हालत में मलबे से निकाला था उसे सोहाना अस्पताल ले जाया गया था लेकिक उसकी मौत हो गई है
मलबे से एक युवक का शव भी निकला है जिसकी पहचान अंबाला के अभिषेक के तौर पर हुई है
आई टी कंपनी में काम करता था युवक , जिम में एक्सरसाइज करने के लिए आया था
इससे पहले अभिषेक की पत्नी ने उसके गुमशुदा होने की जानाकरी दी थी
मोहाली पुलिस ने बिल्डिंग मालिक गगनदीप सिंह और परविंदर सिंह के खिलाफ सोहाना थाने में BNS की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया
अब तक पुलिस के सामने सिर्फ एक महिला ने ही अपने पति के लापता होने की जानकारी दी थी इसके अलावा अन्य किसी व्यक्ति ने अब तक अपने परिजन के मलबे में होने का क्लेम नहीं किया है
प्रोटोकॉल के हिसाब से पूरे मलबे को हटाकर सर्च ऑपरेशन खत्म किया जाएगा