Atul Subhash case (Nikita Singhania): बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की मौत के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि उनका और निकिता सिंघानिया का चार साल का बेटा व्योम कहां है? अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में कहा था कि उनका बेटा उनकी पत्नी के साथ रहता है। लेकिन अब उनका बेटा कहां हैं? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
इसी बीच निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील सिंघानिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस वीडियो में चाचा सुशील को ये कहते हुए सुने जा सकता है कि ‘मुझे नहीं पता है कि अतुल सुभाष का बेटा कहां है। मैं 70 साल का आदमी हूं…मुझे उसके बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’
बता दें कि अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील को जिम्मेदार ठहराया है। अतुल सुभाष के बेटे व्योम को लेकर निकिता के चाचा ने क्या कहा? कहा जा रहा है कि सुशील सिंघानिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुशील का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चाचा सुशील कह रहे हैं कि उनके पास निकिता का बेटा व्योम नहीं है। ना ही उनकी मुलाकात चार महीने से निकिता से हुई है।