मध्यप्रदेश में बीजेपी में अंदरूनी कलह जारी है। खासतौर पर सागर जिले के नेताओं, प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंदसिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह की खटपट खत्म नहीं हो रही। गोविंद सिंह राजपूत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए जबकि भूपेंद्र सिंह पार्टी के दशकों पुराने वरिष्ठ नेता हैं। इसी बात पर पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह, वर्तमान मंत्री गोविंदसिंह राजपूत को जब तब घेरते रहते हैं। दोनों नेताओं की आपसी अदावत में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी फंस गए। भूपेंद्र सिंह ने वीडी शर्मा को एबीवीपी से आया नेता बता दिया था। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अब इस मुद्दे पर मुंह खोला है।
पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को अपनी ही सरकार को सदन में घेरा था। भिंड से भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह बिजली कटौती के सवाल पर मंत्री तुलसीराम सिलावट के जवाब पर आपत्ति कर रहे थे। तभी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिस अधिकारी पर आरोप लग रहे हैं, उन्हें निलंबित करने में क्या आपत्ति है। इधर मंत्री गोविंद सिंह ने सीधा हमला करते हुए कह दिया था कि भूपेंद्र सिंह खुद को पार्टी से ऊपर मानते हैं। वे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा तक पर टिप्पणी कर रहे हैं।