Prayagraj MahaKumbh 2025: आसथा और धर्म का प्रतीक महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहा है। महाकुंभ मेले को लेकर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस बीच, ऐसी खबर आ रही है कि महाकुंभ के चलते यूपी रोडवेज की सभी बसें भक्तिमय होगी और बसों में रामधुन बजेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ की तैयारियों के बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खास निर्देश जारी किए है। इन निर्देशों के मुताबिक, यूपी रोडवजे की सभी बसों में भक्तिपूर्ण संगीत (रामधुन) बजाया जाएगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन होने जा रहा है।
MahaKumbh 2025: बसों में बजेगा भक्ति संगीत
महाकुंभ के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें बसों में भक्ति संगीत बजाना भी शामिल है। इतना ही नहीं, लखनऊ की इलेक्ट्रिक ही नहीं डीजल बसें भी महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी। शटल सेवा के रूप में चलने वाली सभी 50 बसें नई होंगी। यह बसें भी जनवरी के पहले सप्ताह में प्रयागराज पहुंच जाएंगी।
MahaKumbh 2025: सुरक्षा के लिए खास व्यवस्था
महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐस में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा खास व्यवस्थाएं की गई हैं। इतना ही नहीं, महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने 430 बसों का संचालन सुनिश्चित किया है।