चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर जताया शोक
कांग्रेस भवन में आयोजित जनसभा के दौरान कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, शिशपाल केहरवाला सहित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक प्रकट किया। इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारा आज गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने का कार्यक्रम पहले से ही तय था पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हमने इस विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि चौटाला साहब पूर्व में मुख्यमंत्री रहे, उनका अपना व्यक्तित्व था और वे सिरसा के बेटे थे इसलिए हम ये विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और जनता के मुद्दों को निरंतर उठाते रहेंगे।