भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर आज कुवैत (Kuwait) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत रहेंगे। कुवैत के शासक शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा (Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah) के आमंत्रण पर पीएम मोदी कुवैत गए हैं। कुछ देर पहले ही पीएम मोदी का विमान कुवैत में लैंड हुआ है।
हुआ शानदार स्वागत
कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी को शानदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुवैत के उच्च अधिकारी पहुंचे। पीएम मोदी के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इतना ही नहीं, भारतीय कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में प्रस्तुति भी दी।
https://twitter.com/i/status/1870404570221830342
43 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री
पीएम मोदी 43 साल में कुवैत का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी से पहले 1981 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने कुवैत का दौरा किया था।
क्यों अहम है पीएम मोदी का कुवैत दौरा?
कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी वहाँ के शासक शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा और पीएम अहमद अल-अब्दुल्ला अल-सबा (Ahmad Al-Abdullah Al-Sabah) समेत सरकार के अन्य अहम मंत्रियों और अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के साथ ही व्यापारिक पार्टनरशिप को मज़बूत बनाने पर भी चर्चा होगी। ऐसे में इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी कुवैत दौरे के दौरान वहाँ भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।