*BREAKING NEWS*
*जींद ब्रेकिंग*
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा ने किया शोक व्यक्त
डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा ने बताया कैसा था चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का व्यक्तित्व
सभी जगह शोक की लहर हैं, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन से हरियाणा के साथ-साथ भारत वर्ष को नुकसान हुआ हैं : मिड्डा
चौटाला साहब एक अच्छे राजनेता के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे, उनकी अफसरों पर अच्छी पकड़ थी : मिड्डा
जब चौटाला साहब भाषण देते थे तो सब उनको शांत होकर सुनते थे : मिड्डा
चौटाला साहब के साथ मुझको और मेरे पिता को साथ काम करने का मौका मिला और मेरे पिता को बहुत प्यार व सम्मान देते थे : मिड्डा
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को परमात्मा अपने चरणों मे स्थान दे और उनकी जाने की हानि कभी भी पूरी नहीं हो सकती हैं : मिड्डा
अब उनके परिवार को उनकी विचारधारा को साथ लेकर चलना चाहिए, चौटाला साहब वर्कर का बहुत ध्यान रखते थे : मिड्डा
चौटाला ने अपने कार्यकाल में आपके द्वार एक योजना चलाई जिसमें सरकार स्वयं जनता से उनके द्वार जाकर काम पूछती थी : मिड्डा
चौटाला साहब अंतिम समय में भी लोगों से मिलते रहे : मिड्डा
मैंने उनके साथ काम भी किया हैं और गांवों के दौरे भी साथ में किये हैं आज हम बहुत दुःखी हैं : मिड्डा