पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ओम प्रकाश चौटाला परिवार के साथ उनके पारिवारिक और राजनीतिक दोनों तरह के प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। इस तरह अचानक उनका चले जाना बेहद दुखद है।
ओम प्रकाश चौटाला जी का एक लंबा सार्वजनिक जीवन रहा और उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश के विकास में काफी योगदान दिया। वो दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैँ। भगवान से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें।