Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाथरस जैसा कांड हुआ है। यहां पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान शुक्रवार को भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कथा पांडाल के एंट्री गेट पर हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आज छठा और कल आखिरी दिन है। दोपहर 1 बजे से कथा शुरू हुई और इस कथा में करीब 1 लाख लोग पहुंचे थे। कथा शुरू होने पर लोग जल्दबाजी में अंदर जा रहे थे।
इस दौरान बाउंसर्स ने अचानक से बढ़ी भीड़ को देखकर लोगों को रोक-रोक कर एंट्री करानी शुरू कर दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई। इस दौरान महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं। इस हादसे में चार महिलाओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि एंट्री गेट पर अव्यवस्था की वजह से ऐसे हालात बने। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस फोर्स और मेडिकल सुविधा तुरंत मौके पर पहुंच गई।