अनिल विज अम्बाला छावनी के एक निजी स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थी एवं अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा को बेहतर बनाते हुए वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करना है।
अनिल विज ने कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता है, हमारा देश अलग-अलग भाषाओं एवं संस्कृति का देश हैं। ज्ञान को हमारी किताबों के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों से प्राप्त करने की व्यवस्था की गई हैं ताकि विद्यार्थी यहां से उच्च स्तर का ज्ञान प्राप्त करके जीवन में आगे बढ़ सकें। इसी प्रकार कौशल रूपी ज्ञान को प्राप्त करने के लिए पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है।