Delhi Politics: दिल्ली की कंपकपाती ठंड में सियासी पारा गर्म है। फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और 15 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने कैंडिडेट्स की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। दिल्ली भाजपा के नेता 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले झुग्गीवासियों से जुड़ने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम चला रहे हैं।
इस कार्यक्रम के एक पार्ट के रूप में दिल्ली बीजेपी के नेता शहर भर में 1,194 झुग्गी बस्तियों में रात भर रुके। दिल्ली पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ चुकी है। INDIA ब्लॉक का गठबंधन की दिल्ली के सियासी पारे के सामने पिघलता नजर आ रहा है। केजरीवाल ने तो पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था अब कांग्रेस ने भी दो-दो हाथ करने की तैयारी कर ली है। कुल मिलाकर दिल्ली के लुढ़कते तापमान के बीच राजनीति बहुत तेजी से गरमा रही है।
आज भी इन मुद्दों को लेकर दिल्ली में सियासत तेज रहने की उम्मीद है। AAP, कांग्रेस और बीजेपी सभी अपने-अपने स्तर पर जनता का भरोसा जीतने की कोशिश में हैं। जहां AAP के लिए अपनी सत्ता बरकरार रखने का सवाल है तो वहीं कांग्रेस करीब एक दशक बाद दिल्ली की गद्दी पर वापसी चाहती है जबकि बीजेपी दिल्ली में खो चुके जनादेश को वापस पाने की जद्दोजहद में लगी है।