Atul Subhash case: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक नामी कंपनी में एआई इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले अतुल सुभाष हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी निकिता सिंघानिया (अतुल की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, मामले में निकिता की मां (अतुल की सास) और उसके भाई (अतुल के साले) को भी गिरफ्तार किया गया है। अतुल सुभाष की हत्या का मामला हाल ही में सामने आया था, जिसमें शुरुआती जांच के बाद पत्नी निकिता सिंघानिया पर शक गहराया। जांच में पता चला कि हत्या को अंजाम देने में निकिता और उसके परिवार के सदस्यों की संलिप्तता हो सकती है। पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद इन तीनों को हिरासत में लिया।
पकड़ी गई पत्नी निकिता सिंघानिया, सास-साला भी अरेस्ट
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जो लंबे समय से उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी। निकिता की मां (अतुल की सास) और उसके भाई (अतुल के साले) को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बेंगलुरु पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से की।
तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा
बेंगलुरु डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार ने कहा कि अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि हत्या के पीछे की साजिश और इसके मकसद का खुलासा हो सके। इस केस में पहले ही कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य संदिग्धों और घटना की योजना को लेकर जानकारी इकट्ठा करने के लिए टीमों को लगाया है।