Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा में किसानों की सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जा रही है. उन्होंने पंजाब सरकार को भी किसानों की उपज एमएसपी पर खरीदने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी शासित राज्य पंजाब को घोषणा करनी चाहिए कि किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी.
सैनी ने चंडीगढ़ में हस्तशिल्प प्रदर्शनी के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की. कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान ‘ऐतिहासिक’ कार्य किए गए हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर पूछे गये सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक खुला पत्र भी लिखा है.
‘किसानों को सशक्त बनाने के लिए निर्णय लेना चाहिए’
पत्र में उन्होंने कहा है कि हर किसान को एमएसपी मिलना जीवन का अधिकार के समान है. सैनी ने कहा कि पंजाब की ‘आप’ सरकार और कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को भी किसानों को सशक्त बनाने के लिए निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब सरकार को भी किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने का फैसला लेना चाहिए. पंजाब के किसान समस्या से जूझ रहे हैं. इसलिए पंजाब सरकार को घोषणा करनी चाहिए कि किसानों की उपज एमएसपी पर खरीदेंगे.’’
कांग्रेस और AAP पर मुख्यमंत्री सैनी ने साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा सरकार किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है. किसानों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव तैयार है.’’उन्होंने कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दल पर राजनीति करने का आरोप लगाया. डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन चल रहा है. किसानों की मुख्य मांग फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी की है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं.
किसानों के एक समूह ने छह दिसंबर और आठ दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया था. हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया. प्रदर्शनकारी किसान 14 दिसंबर को फिर से दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे. सैनी ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलती है और लोगों को एहसास हो गया है. महाराष्ट्र में जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया गया है.
सैनी ने कहा, ‘‘लोगों ने मुहर लगा दी है. 2029 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सत्ता संभालेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्र की सरकार बनाएगी.’’ सैनी ने एक अन्य सवाल के जवाब में ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ के फैसले का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने वाले संवैधानिक संशोधन विधेयक को हरी झंडी दिखाई है. सैनी ने कहा, ‘‘हम एक के बाद एक चुनावों में उलझे रहते हैं. कभी पंचायत चुनाव, कभी नगर निगम चुनाव, कभी विधानसभा या लोकसभा चुनाव. चुनाव कराने में बहुत अधिक धन के साथ समय भी खर्च होता है. आचार संहिता लागू होने से विकास की पटरी पर ब्रेक लग जाता है.’’