Maharashtra Politics News: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत जो अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अजित पवार की एनसीपी पर बड़ा आरोप लगाया है। इसके साथ ही एनसपी (एसीपी) शरद पवार को लेकर बड़ा दावा किया है। संजय राउत ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि महाराष्ट्र में उनकी राजनीतिक चालों के पीछे केंद्र में मंत्री पद हासिल करने की उनकी आकांक्षा है।
याद रहे प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया था कि शरद पवार गुट के कई सांसद महायुति के संपर्क में हैं वो पाला बदलना चाहते हैं। जिसको लेकर संजय राउत ने प्रफुल्ल पटेल पर एनसीपी में घुसपैठ कर अजित पवार गुट को फायदा पहुंचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
संजय राउत ने शरद पवार का पक्ष लेते हुए कहा “शरद पवार ने कड़ी मेहनत की है और सांसदों को जितवाया है। यह सरकार तोड़ने में लगी हुई है। प्रफुल्ल पटेल तोड़कर मंत्री बनना चाहते हैं। शरद पवार की विचारधारा भाजपा और आरएसएस से मेल नहीं खाती। शरद पवार और हम एक साथ हैं।”
अजित गुट को क्यों हैं सांसदों की जरूरत?
बता दें वर्तमान समय में अजित पवार गुट वाली एनसीपी के पास महज एक सांसद सुनील तटकरे हैं जबकि केंद्र में मंत्री पद हासिल करने के लिए कुछ छह सांसदों की आवश्यकता होती है। इसी को लेकर संजय राउत ने कहा प्रफुल्ल पटेल केंद्र में एनसीपी का मंत्री बनाने के लिए शरद पवार गुट के सांसदों को तोड़ने की कवायद कर रहे हैं।
लोकसभा में शरद पवार की पार्टी ने कितनी सीटें जीती थीं?
बता दें हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजीत पवार के एनसीपी गुट ने 59 सीटों पर चुनाव लड़कर 41 सीटों पर जीत हासिल कर शाानदार प्रदर्शन किया। वहीं शरद पवार की पार्टी को झटके का सामना करना पड़ा, वह चुनाव लड़ी गई सीटों में से केवल 10 पर ही जीत हासिल कर पाई। जबकि इसके छह महीने पहले जून 2024 में संपन हुए लोकसभा चुनावों में अजित पवार की एनसीपी महज एक सीट पर जीत हासिल कर पाई थी। वहीं शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने जिन 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 8 पर जीत हासिल की थी।