Kisan Andolan: हरियाणा के बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है. जांगड़ा ने कहा कि 2021 में टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन हुआ, वहीं से हरियाणा में नशा आया है. उसके पहले हरियाणा में दो ही तरह का नशा था. साथ ही उस समय दोनों बॉर्डर के पास के गांवों से 700 लड़कियां गायब हो गईं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा, “युवाओं को बहकाने वाले और राज्य को नुकसान पहुंचाने वाले आंदोलन से दूर रहे.” उन्होंने कहा कि एक साल तक आंदोलन चलता रहा, जिसका नुकसान हरियाणा को हुआ है. उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला बोलते हुए कहा, “वे दो बार चुनाव लड़े और हार गए. कुछ लोग हरियाणा के भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा कि आज 140 करोड़ की आबादी में भी किसानों ने इतना उत्पादन किया कि पीएम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं. किसान को और गुणवत्ता बढ़ानी चाहिए. पीएम की नीति के अनुसार किसान चलेगा तो किसान की आय दोगुनी नहीं, चार गुनी हो जाएगी. वहीं जागड़ा के बयान पर भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह ने पलटवार किया है.
किसान नेता ने किया पलटवार
उन्होंने कहा, “मैं उनसे पूछता हूं कि आपने क्या कार्रवाई की. किसान कभी आतंकवादी हो जाता है तो कभी बलात्कारी हो जाता है. ऐसे सांसद के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. आपने एक नया एजेंडा शुरू कर दिया है और आपकी नैतिक जिम्मेदारी है, अगर ऐसा होता तो आप कार्रवाई करते.”
बता दें किसान संगठनों के नेता अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. शंभू बॉर्डर किसानों का प्रदर्शन पहले की तरह जारी है. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर अपनी आगे की रणनीति को लेकर बताया कि किसानों का एक जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली के लिए कूच करेगा.