Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में यूपी रोडवेज 200 एसी, 6800 साधारण और 550 शटल बसें चलाएगा। शहर में होने वाले जाम से बचने के लिए 8 अस्थायी स्टेशन भी बनाए जाएंगे। यूपी रोडवेज द्वार शटल सेवा में 150 ई- बसें भी शामिल की गई हैं, जो अलग-अलग जिले से प्रयागराज तक के लिए चलाई जाएंगी।
3 चरणों में होगा बस का संचालन
इन बसों का संचालन यूपी रोडवेज तीन चरणों में करेगा। पहला चरण 12 जनवरी से 23 जनवरी, दूसरा 24 से सात फरवरी और तीसरा आठ से 27 फरवरी तक है। पहले व तीसरे चरण में प्रयागराज समेत दस रीजन की 3050 बसें संचालित की जाएंगी। दूसरे चरण में मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी का स्नान पर्व है, उस दौरान प्रदेश के सभी 19 रीजन की सात हजार बसों का संचालन होगा। दूसरे चरण में गाजियाबाद रीजन की सर्वाधिक 600 बसें संचालित होंगी। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट समेत 17 रूट पर 550 शटल बसें चलेंगी।
अस्थायी बस स्टेशन का नाम
■ झुंसी बस स्टेशन: दोहरीघाट, बड़हलगंज, गोला, उरुवा, खजनी, सिकरीगंज, गोरखपुर मार्ग और आजमगढ़, मऊ, बलिया व संबद्ध मार्ग ।
■ दुर्जनपुर बस स्टेशन: मेला प्रशासन इसी बस स्टेशन पर रोक लगाता है तो वहां की बसें दुर्जनपुर से संचालित की जाएंगी।
■ सरस्वती गेट बस स्टेशन: बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमरिया घाट और वाराणसी व संबद्ध मार्ग।
■ नेहरू पार्क बस स्टेशन: कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी ब संबद्ध मार्ग।
■ बेली कछार बस स्टेशन: मेला प्रशासन नेहरू पार्क बस स्टेशन पर रोक लगाता है तो नेहरू पार्क की बसें बेली कछार से संचालित होंगी।
■ बेला कछार बस स्टेशन : रायबरेली, लखनऊ, बरेली और अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग।
■ सरस्वती हाईटेक सिटी: नैनी विंध्याचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग।
■ लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन : बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी व संबद्ध मार्ग।
पंफलेट पर रहेगा बस स्टेशन पहुंचने का नक्शा
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रोडवेज पंफलेट को बांटेगा। इसमें अस्थायी बस स्टेशन पहुंचने का नक्शा व वहां से उनके रूट के नाम अंकित रहेंगे। सिविल लाइंस व जीरो रोड बस स्टेशन पर एलईडी के माध्यम से भी बसों के आवागमन आदि की सूचनाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी।