दिल्ली ब्रेकिंग
सीएम नायब सैनी का बयान।
हिसार महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को लेकर USTDA और हरियाणा सरकार के बीच MOU हुआ है
Infrastructure, logistics hub, रोजगार बढ़े इसको लेकर HADC और USTDA के बीच में mOu हुआ है। – नायब सैनी
इसका बड़ा लाभ हरियाणा को मिलेगा।
हमारे हिसार में जो महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा है उसको लेकर के हमारा US-TDA हरियाणा सरकार के बीच में MOU sign हुआ है
हवाई अड्डे पर किस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक hub और रोजगार के साधन हो उसके लिए USA और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू साइन हुआ है
यह समझौता हुआ है इसका बड़ा लाभ हमारे इस हवाई अड्डे के अंदर और पूरे हरियाणा के अंदर होगा
यहां कमर्शियल और cargo दोनों फ्लाइट्स रहेंगे
यह दिल्ली के नियरेस्ट है इसका पूरा लाभ मिलेगा
जेवर एयरपोर्ट के साथ-साथ हिसार का यह बड़ा एयरपोर्ट है
प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देश में यह देश विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है और देश विकास की नई दिशा में बढ़ रहा है
इस प्रकार से हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट भी बढ़ेगा