HRTC Bus Pressure Cooker Ticket: समोसे पर फजीहत कराने के बाद अब हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार रोडवेज बस में कुकर का किराया काटकर एक बार फिर शर्मिंदगी झेलने को तैयार है। सुक्खू सरकार में HRTC बस के अंदर खाना बनाने वाले कुकर का किराया लिया गया है। कंडक्टर ने सवारी के साथ कुकर का टिकट भी काटा, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश में अब एचआरटीसी बसों में लगेज पॉलिसी को लेकर लगातार विवाद उठ रहा है। रोडवेज बसों में अब यात्रियों को अपने साथ लेकर चलने वाले सामान का भी किराया भरना पड़ रहा है। ताजा मामला मंडी से सामने आया है, जहां एक यात्री को अपने साथ-साथ कुकर का भी किराया देना पड़ा।
नई लगेज पॉलिसी से बवाल
सवारी मंडी से औट तक जा रहा था, ऐसे में उसके कुकर के कंडक्टर ने 23 रुपए किराए के तौर पर वसूल किए। वैसे मंडी से औट की दूरी 42 किलोमीटर, जिसका एक सवारी का किराया 92 रुपए है। वहीं एचआरटीसी बस की नई लगेज पॉलिसी के बाद पांच किलो से कम वजन वाले सामान का एक चौथाई किराया वसूला जा रहा है।
जानिए किसका कितना किराया?
रिपोर्ट्स के अनुसार 1 से 6 किलो वजन वाले सामान का एक चौथाई टिकट लेने के आदेश हैं। जबकि 6 से 40 किलो तक आधा किराया और फिर 80 किलो तक के वजन का पूरा टिकट वसूला जा रहा है। जिसका यात्रियों पर सीधा असर पड़ रहा है।
ठाकुर के निशाने पर सुक्खू सरकार
वहीं विपक्ष के निशाने पर भी सुक्खू सरकार आ चुकी है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सामान के किराए को लेकर मौजूदा सरकार को घेरा है। उन्होंने टिकट का फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर भी अपने स्थानीय बाजार से खरीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है।’
कुकर का टिकट वायरल
ठाकुर ने आगे लिखा कि, ‘इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है? उपमुख्यमंत्री रोज मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कूकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं। एक तरफ़ भाजपा की सरकार थी जिसने मातृशक्ति को बसों में पचास परसेंट किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था पतन की सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कूकर का भी किराया ले रही है।’