तुर्की (Turkey) में आज सेना के हेलीकॉप्टर के साथ बड़ा हादसा हो गया। आज, सोमवार, 9 दिसंबर को तुर्की के इस्पार्टा (Isparta) प्रांत में केसीबोरलू (Keciborlu ) जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। जानकारी के अनुसार जिस समय हेलीकॉप्टर इस हादसे का शिकार हुआ, उस समय वो सेना के प्रशिक्षण उड़ान पर था। इस दौरान उस हेलीकॉप्टर की दूसरे हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई, जिससे वो क्रैश हो गया। हालांकि दूसरे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग सफल रही। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर आग का गोला बन गया और धूं-धूं करके जलने लगा।
6 सैनिकों की मौत
तुर्की के इस्पार्टा प्रांत में केसीबोरलू जिले में सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह से 6 सैनिकों की मौत हो गई। इस हादसे में 5 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 1 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच शुरू
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों हेलिकॉप्टर्स में टक्कर किस वजह से हुई और एक हेलीकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ, जबकि दूसरे सही से लैंड हो गया।