IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच कहासुनी देखने को मिली थी। सिराज ने आउट करने के बाद हेड को सेंड ऑफ़ दिया था। आईसीसी के मैच रेफरी और अंपायरों की नजरें इस मामले की तरफ थी और अब एक्शन हुआ है।
खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद सिराज पर उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। यह अपमानजनक भाषा, इशारों का उपयोग करने से सम्बन्धित है। इससे आक्रामकता को बढ़ावा मिलता है और एक बल्लेबाज के आउट होने पर ऐसा नहीं किया जा सकता।
ट्रेविस हेड को भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन करने का दोषी मान एक डीमेरिट अंक दिया गया। हालांकि हेड की मैच फीस नहीं काटी गई। इस मामले में सिर्फ सिराज को ज्यादा दोषी माना गया। सिराज की मैच फीस काटने के अलावा एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया। दोनों का 24 महीनों में यह पहला अपराध है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिए और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया। इसके बाद अब आगे इस मामले में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की जाएगी।