IND vs BAN: अंडर 19 एशिया कप के फाइनल मैच में भारत का सपना टूट गया। बांग्लादेश के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 59 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर ली।
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज कलाम सिद्दीकी महज एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अबरार आउट हो गए। वह 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से नियमित अंतराल पर विकेट पतन देखने को मिला।
अजीजुल हकीम ने 16 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद शिहाब के बल्ले से भी 40 रनों की पारी देखने को मिली। निचले क्रम से रिजान होसैन और फरीद हसन का बल्ला चल गया। दोनों ने टीम को सहारा प्रदान करते हुए क्रमशः 47 और 39 रनों की पारियां खेली। अंतिम ओवर तक बांग्लादेश की पूरी टीम महज 198 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई लेकिन यह स्कोर कम नहीं था क्योंकि फाइनल मैच था। भारतीय टीम के लिए युधजीत गुहा और चेतन शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा हार्दिक राज के खाते में भी 2 विकेट आए।
जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम के ओपनर आयुष म्हात्रे 1 रन बनाकर आउट हो गए। धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 9 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ भी मामला समाप्त नहीं हुआ और कुछ विकेट गिरते चले गए। 73 के कुल स्कोर पर भारत की आधी पारी समाप्त हो गई।
कप्तान मोहम्मद अमीन ने प्रयास करते हुए 26 रनों का योगदान दिया। भारत की पूरी टीम 139 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। निचले क्रम से हार्दिक राज ने 24 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम के लिए इकबाल होसैन ने 3 विकेट झटके। मोहम्मद अजीजुल ने भी 3 विकेट झटके।