*महिला एवं बाल विकास विभाग की हुई अहम बैठक*
*महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने दी जानकारी*
आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचने वाले खाने-पीने की वस्तुओं की हुई समीक्षा
आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहुंचने वाली सभी खाने-पीने की चीजे की महीने में एक बार समीक्षा होगी
नोडल अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में हर महीने का लेखा जोखा रखा जाएगा– श्रुति चौधरी
आंगनबाड़ियों में खाने-पीने की चीजों की निगरानी रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा– श्रुति चौधरी
आंगनवाड़ियों में खाने-पीने की चीज पहुंचने वाले अधिकारियों को धरातल पर जाकर महीने में एक बार जाकर जायजा लेना होगा
धरातल पर जाकर खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता भी जांच होगी
महिलाएं और बच्चे हमारे देश का अहम हिस्सा है– श्रुति चौधरी
अगर यह लोग स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे तो देश तरक्की करेगा– श्रुति चौधरी
*भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान महिला चौपाल को अपनी मेनिफेस्टो में शामिल किया था* — श्रुति चौधरी
अब सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में ही महिला चौपालें बनाने का फैसला किया है
बच्चे महिलाएं माता और बहने एक साथ एकत्रित हो सकेंगे– श्रुति चौधरी
ग्रामीण स्तर पर पंचायत की जमीन पर आंगनवाड़ी और महिला चौपाल का निर्माण करवाया जाएगा– श्रुति चौधरी
आज की बैठक में ग्रामीण महिलाओं को विटामिन डी देने को लेकर भी चर्चा हुई
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से बातचीत की जाएगी, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर महिलाओं में विटामिन डी की कमी को पूरा किया जाएगा– श्रुति चौधरी
——
*हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की हुई बैठक*
*बैठक के बाद सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने दी जानकारी*
टेल तक पानी और पानी का सही बंटवारा वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है
आज की बैठक में नहरों की सफाई, नहरों की रिपेयर आदि योजनाओं की समीक्षा की गई है
किसानों को ड्रिप इरीगेशन के प्रति प्रोत्साहित करने पर भी बातचीत हुई है– श्रुति चौधरी
किसान कैसे कम पानी का इस्तेमाल कर पानी को बचा सकते हैं
ड्रिप इरीगेशन के इस्तेमाल से किसानों को पैदावार अच्छी हो रही है– श्रुति चौधरी
ड्रिप इरीगेशन के 100 फीसदी अच्छे नतीजे मिले हैं
किसानों को धन जैसी ज्यादा पानी लगने वाली फसलों की खेती करने की बजाय वैकल्पिक फसलों की पैदावार के लिए प्रेरित किया जाएगा
सिंचाई विभाग का प्रयास होगा जितने पानी का दोहन हम जमीन से कर रहे हैं उतना ही पानी रिचार्ज करवाया जाए– श्रुति चौधरी
टेल तक पानी पहुंचाने के लिए पानी की चोरी पर सख्ताई से रोक लगाई जाएगी
टेल तक पानी पहुंचाने में आने वाली दिक्कतों का भी समाधान किया जाएगा,
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत दौरे को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी का बयान*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा दौरा प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है
हरियाणा का महिला एवं बाल विकास पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी में जुटा है
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान शुरू किया जिससे बहुत बदलाव हुआ– श्रुति चौधरी