*BREAKING NEWS*
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले दिल्ली पुलिस की तैयारियों पर पूर्वी दिल्ली DCP अपूर्वा गुप्ता ने कहा, “हमें अग्रिम जानकारी मिली थी कि कुछ किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का एलान किया है। अभी सदन भी चल रहा है तो फिलहाल उन्हें नई दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। हमने अपनी ओर से पुख्ता इंतजाम किए हैं हमारी कोशिश रहेगी की दिल्ली में कानून व्यवस्था बाधित ना हो, ट्रैफिक की समस्या ना आए और आम जनता को भी किसी प्रकार की परेशानी ना आए। हम लगातार नोएडा पुलिस के संपर्क में हैं और जानकारी साझा कर रहे हैं। उनके साथ अच्छा समन्वय है।”