भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने आज सोमवार को जिला नूंह में उपायुक्त के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के अधिकारी हैं।
इससे पहले वे गुरुग्राम, फरीदाबाद में अतिरिक्त उपायुक्त, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन सोनीपत में कमीश्नर तथा एचएसवीपी फरीदाबाद में प्रशासक सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्यरत रह चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के स्टाफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की तथा जिले में चल रहे विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और सटीक समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और पारदर्शिता के साथ शासन-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारी जिले के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ हल करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। सभी विभागों के संबंधित विकास कार्यों व समयबद्ध योजनाओं की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। जनता की समस्याओं का समयबद्ध उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील है कि वे प्रशासन को अपनी समस्याएं, सुझाव और शिकायतें निर्भीक होकर बताएं, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।