दिल्ली ब्रेकिंग
*कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा *
संसद में विपक्ष अदानी समेत अन्य मसलों पर चर्चा चाहता है।
किसानों का मौलिक अधिकार है ,शांतिपूर्वक तरीके से कोई भी आंदोलन करना चाहता है।
किसान पैदल आ रहे हैं, इसमें सरकार को दिक्कत क्या है।
सरकार ने किसानों को MSP नहीं दी, कई अन्य मसले है किसानों के।
CWC में हार के उठे कारणों पर बोले।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए है, गुटबाजी की बात की है, गुटबाजी तो है ही, हर प्रदेश में है। हरियाणा में कुछ ज्यादा है।
टिकट वितरण को लेकर भी सवाल है, कई जिताऊ उमीदवार को टिकट नहीं मिले।
संगठन तो हमारा है नहीं ना जिला अध्यक्ष है ना ब्लॉक अध्यक्ष है कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है की जिम्मेदारी डाली जाएगी, जिम्मेदारी उन पर डाली जाएगी जो सिलेक्शन प्रोसेस में थे। खास तौर पर जो स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य थे उनकी जिम्मेदारी बनती है।
दीपक बाबरिया पूरे चुनाव में एडमिट हो गए उन्हें अपने पद के साथ चिपका नहीं रहना चाहिए था। वेणुगोपाल को उन्हें कहना चाहिए था कि किसी और को जिम्मेदारी दें।
दीपक बाबरिया के पास जब मैसेज आया तो उन्हें उसी दिन उसे मामले को उजागर करना चाहिए था।