हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, वन व पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अगले 6 महीने में गुरुग्राम जिले में विकास परियोजनाओं के संबंध में धरातल पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली विकास परियोजनाओं के दृष्टिगत लोगों को उनसे जो अपेक्षाएं हैं उन्हें शत प्रतिशत रूप में पूरा किया जाएगा।
राव नरबीर सिंह आज बादशाहपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय उत्थान के भावना के साथ पिछले 10 वर्षों में अनेक कार्य कर नए कीर्तिमान स्थापित किए है। जिनका अनुसरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता के साथ मैरिट सिस्टम पर भर्ती करने का जो मजबूत तंत्र स्थापित किया है। उससे समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का भी सरकार में विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि हरियाणा गठन के बाद लगातार तीसरी बार एक ही पार्टी की सरकार बनने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई युवा बेरोजगार ना रहे इसके लिए हरियाणा सरकार ने कौशल विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। युवाओं के कौशल में वृद्धि कर उनके स्वरोजगार स्थापित करने में हरियाणा सरकार प्रत्येक स्तर पर हर संभव मदद पहुँचा रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में जो विकास की योजनाएं शुरू की गई थी मुख्यमंत्री ने उन्हें नई गति दी है। मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में सात मुख्यमंत्रियों के साथ कार्य करने का अवसर मिला है। परन्तु श्री नायब सिंह सैनी से मिलनसार मुख्यमंत्री कोई नही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को धरातल पर पूरा करने के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।