हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत है। इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार द्वारा एड्स पीड़ितों के लिए निःशुल्क सिटी स्कैन, एमआरआई सुविधा प्रदान करने के अलावा 11,325 मरीजों को 2250 रुपये मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है।
स्वास्थ मंत्री आज गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से विश्व एड्स दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय एड्स दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल से ही प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा सेवाओं को दर्शाती प्रदर्शनी की सराहना की।