Bangladesh News: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार हिंसा जारी है और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच, इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने दावा किया कि बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी को गिरफ्तार किया गया तथा इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई है।
राधारमण दास का दावा है कि बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद एक और हिंदू पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुजारी की पहचान श्याम दास प्रभु के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम दास प्रभु जेल में बंद चिन्मय कृष्ण दास से मिलने गए थे, इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
खबर के मुताबिक, श्याम दास प्रभु को बिना किसी आधिकारिक वारंट के गिरफ्तार किया गया है। श्याम दास प्रभु की गिरफ्तारी के संबंध में इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि ‘एक और ब्रह्मचारी श्याम दास प्रभु को आज चटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।’
चिन्मय कृष्ण दास ने जमानत देने से कोर्ट का इनकार
इस्कॉन के पूर्व सदस्य हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के मामले में सोमवार 25 नवंबरको गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें जमानत देने से साफ इनकार कर दिया गया। वहीं, बांग्लादेश के वित्तीय अधिकारियों ने इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास और संस्था से जुड़े 17 अन्य लोगों के बैंक खातों से लेन-देन पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है।