New Delhi: आम आदमी पार्टी ने बुधवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया। पार्टी का आरोप है कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नांगलोई जाट में एक पीड़ित परिवार से मिलने आए थे, लेकिन वहां उन्हें बीजेपी के गुंडों ने घेर लिया। आप ने अपने एक्स हैंडल से पूर्व सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी कि अगर केजरीवाल को कुछ हो गया तो गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस इसके जिम्मेदार होंगे।
आप विधायक ने लगाया आरोप
आप विधायक रघुविंदर शौकीन ने बुधवार शाम को अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया। शौकीन ने लिखा- आज केजरीवाल जी नांगलोई जाट में एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे। पूरे इलाके को बीजेपी के गुंडो ने घेर लिया है और पुलिस तमाशा देख रही है। केजरीवाल जी को अगर आज कुछ हो गया तो दिल्ली पुलिस और अमित शाह जी ही जिम्मेदार होंगे।
आप की ओर आई प्रतिक्रिया
वहीं, आम आदमी पार्टी ने इसके बाद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से आप विधायक रघुविंदर शौकीन की पोस्ट को शेयर कर उसपर लिखा कि गैंगस्टर परस्त BJP की गुंडागर्दी का एक और नमूना, आज अरविंद केजरीवाल BJP की बिगड़ी कानून व्यवस्था से पीड़ित एक परिवार से मिलने नांगलोई जाट जा रहे थे,लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां अपने गुंडे तैनात कर दिए हैं। हमेशा की तरह आज भी BJP की दिल्ली पुलिस कोई एक्शन लेने की बजाय सिर्फ तमाशा देख रही है। केजरीवाल को अगर कुछ हो गया तो अमित शाह और दिल्ली पुलिस इसके जिम्मेदार होंगे।