नाडा की बड़ी कार्रवाई, डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए बजरंग पूनिया चार साल के लिए निलंबित
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने मंगलवार को भारत के दिग्गज रेसलर बजरंग पूनिया पर बड़ी कार्रवाई की है. नाडा ने बजरंग को नेशनल टीम के लिए चयन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने पर चार साल के लिए निलंबित कर दिया. इससे उनका रेसलिंग करियर लगभग समाप्त हो गया है. इतने समय तक वह विदेशों में कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे.